राजगढ़ मेला

मेले व त्यौहार प्रदेश की संस्कृति व सभ्यता के परिचायक -बडालिया
” तेरी आऊमा चूड़ी, देवा शिरगुला रे” अराधना से शुरू हुआ राजगढ़ मेला
शिरगुल शोभा यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लिया भाग
फोटो सौजन्य : नितिन वल्याट।
++++++++++++++++++++
फागू..... 13 अप्रैल-प्रदेश का प्रसिद्ध एवं पारंपरिक जिला स्तरीय बैशाखी मेला आज राजगढ़ में शिरगुल देवता की शोभा यात्रा से आरंभ हुआ । उपायुक्त सिरमौर बीसी बडालिया ने राजगढ़ स्थित शिरगुल के प्राचीन मंदिर में पूजा अर्चना करने के उपरांत शिरगुल देवता की पालकी का नेतृत्व किया । शोभा यात्रा में सैंकड़ों की तादाद में राजगढ़ क्षेत्र के लोगों ने भाग लेकर शिरगुल देवता का आर्शिवाद प्राप्त किया । शोभा यात्रा मंदिर से आरंभ होकर बस स्टैंड से होती हुई पुरानी तहसील, मेला ग्राऊंड होते हुए वापिस मंदिर पहूंची।
इसके उपरांत उपायुक्त श्री बीसी बडालिया ने मेला स्थल पर शिरगुल मंच पर दीप प्रज्ज्वलित करके तीन दिवसीय बैशाखी मेले का विधिवत शुभारंभ किया, और साथ ही सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा पांरम्परिक शिरगुल अराधना ” तेरी आऊमा चूड़ी देवा शिरगुला रे” गीत प्रस्तुत करके मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरंभ किया ।

उपायुक्त ने इस अवसर पर मेले की शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि राजगढ़ में आयोजित होने वाला यह मेला प्रदेश के प्राचीन मेलों में से एक है और कालान्तर से यह मेला इस क्षेत्र के लोगों के लिए मनोरंजन व आकर्षण का केद्र रहा है ।
उन्होने कहा कि मेले एवं त्यौहार प्रदेश की समृद्ध संस्कृति के परिचायक है, जिसमें लोगों की अगाध श्रद्धा व आस्था जुड़ी है । उन्होने कहा कि मेले के आयोजन से जहां राज्य की समृद्ध संस्कृति की झलक देखने को मिलती है, वहीं इनके आयोजन से लोगों में आपसी भाईचारा, पारस्परिक सहयोग की भावना उत्पन्न होने से राष्ट्र की एकता और अखण्डता को बल मिलता है । उन्होने कहा कि मेले को आकर्षक बनाने के साथ साथ इसकी प्राचीन गरिमा को बनाए रखा जाना चाहिए ।
उपायुक्त ने कहा कि राजगढ़ मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सराय निर्मित की जाएगी , जिसके लिए धनराशि का प्रावधान किया जाएगा । इस मौके स्थानीय विधायक सुरेश कश्यप भी उपस्थित थे ।
इससे पहले एसडीएम राजगढ़ एवं अध्यक्ष मेला समिति एसडी नेगी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और शॉल टापी और स्मृति चिन्ह प्रदान करने के साथ साथ मेले के बारे विस्तृत जानकारी दी ।
इस मौके पर तहसीलदार कपिल तोमर, डीएसपी योगेश रोल्टा, अध्यक्ष नगर पंचायत सतीश कुमार, जिला परिषद अध्यक्षा परीक्षा चौहान, जिप सदस्य शकुन्तला प्रकाश, शिरगुल मंदिर समिति के अध्यक्ष सूरत सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष अरूण ठाकुर के अतिरिक्त दिनेश आर्य, विवेक शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।
इस मौके पर उपायुक्त द्वारा मेले में लगाई गई विभिन्न विकासात्मक प्रदर्शनियों का भी अवलोकन किया गया।
मेले के शुभारंभ पर सूचना एवंज न सम्पर्क विभाग तथा स्थानीय स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । -0

No comments:

Post a Comment