पझोता आंदोलन

ये हैं पझोता आंदोलन के सूरमां जो राजा से भिड़ गए थे और अंग्रेजों की 1700 गोलियां खाई थी। आज इन में से कोई भी हमारे साथ नहीं। 59 आंदोलनकारी 5 साल तक जेल की यातनाएं सहते रहे। यदि भारत आज़ाद न होता तो दी गई उम्रभर की कैद काट की है घर आते यदि इस दौरान भगवान को प्यारे न हो जाते। यूँ भी तीन चार साथी तो जेल में ही शहीद हो गए थे।

No comments:

Post a Comment