महिला वालीबाल टीम

ये हैं जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करने वाली महिला वालीबाल टीम जो 24-27 तक मंडी में आयोजित राज्य स्तरीय राजीव गांधी खेल अभियान प्रतियोगिता में भाग लेंगी। ये सभी खिलाडी रा०व०मा०पा० फागू की छात्राएं हैं। इनमें दीपिका, प्रीति, अंबिका, मोनिका, आरती, ज्योति, दिलमाया, जोशना, ज्योति एवं आंचल शामिल हैं। स्कूल अंडर-19 में भी ये दो वर्षों से स्टेट विनर हैं जिसकी ट्राफीया साथ दिखाई दे रही हैं। प्रिंसिपल रविंद्र गुप्ता ने पीईटी सुखदेव, डीपीई रजनीश एवं प्रवक्ता पुनीत को उनकी मेहनत के लिए बधाई दी है।

No comments:

Post a Comment